Hindi shayari छोटी-छोटी बातों पर रूठा ना करो प्यार करता हूं तन्हा अकेला छोड़ ना करो तुमसे बेहद प्यार करता हूं मेरी जान मुझे गुस्सा आए कोई ऐसी बात बोला ना करो जिंदगी ऐसे मझधार में फंस गई है यहां जरूरत है किसी अच्छे सलाहकार का जिससे दिल लगाया वो बेवफा हो गई टूट कर बिखर गया है अरमान मेरे प्यार का
बस यूं ही मिलता रहे चाहतों का सफर चलता रहे इतना प्यार करो मुझसे कि यह जमाना हैरान हो जाए छुपा लो अपने इश्क में मुझको कहीं मुझे ढूंढने को यह जमाना परेशान हो जाए