Hindi shayari छोटी-छोटी बातों पर रूठा ना करो प्यार करता हूं तन्हा अकेला छोड़ ना करो तुमसे बेहद प्यार करता हूं मेरी जान मुझे गुस्सा आए कोई ऐसी बात बोला ना करो जिंदगी ऐसे मझधार में फंस गई है यहां जरूरत है किसी अच्छे सलाहकार का जिससे दिल लगाया वो बेवफा हो गई टूट कर बिखर गया है अरमान मेरे प्यार का
Hindi shayari | love shayari in Hindi | Bewafa Shayari
वादे टूट कर बिखरने लगे हैं वह अपनी नियत बदलने लगे हैं अधूरी ख्वाहिश मे वक्त गुजारना मुश्किल हो गया है आजकल हम अपनी वफा और उसकी बेवफाई से सवाल करने लगे हैं
मेरे मोहब्बत में क्या कमी रह गई जो दिल तोड़ कर जा रही हो वादा तो उम्र भर साथ निभाने का था क्यों तन्हा अकेले छोड़ कर जा रही हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें