सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari

Hindi shayari  छोटी-छोटी बातों पर रूठा ना करो प्यार करता हूं तन्हा अकेला छोड़ ना करो तुमसे बेहद प्यार करता हूं मेरी जान मुझे गुस्सा आए कोई ऐसी बात बोला ना करो जिंदगी ऐसे मझधार में फंस गई है यहां जरूरत है किसी अच्छे सलाहकार का जिससे दिल लगाया वो बेवफा हो गई टूट कर बिखर गया है अरमान मेरे प्यार का

तुम्हारे इश्क में हर ख्वाहिश को सही स्थान मिला है

तुम्हारे इश्क में हर ख्वाहिश को सही स्थान मिला है जो इरादा था वह पूरा हो गया मेरे चेहरे पर जो मुस्कान रहती है आपके मोहब्बत का असर है  पहले सुकून था दिल में न किसी के प्यार का जुनून था जबसे प्यार भरी नजरों से देखी हो दिल में हलचल सी मच गई है अब चाहे जो हो जाए आपका प्यार चाहिए

मेरे दिल के कोने-कोने में

Shayari   जिंदगी के लिए उनका प्यार जरूरी था अच्छा हुआ सही वक्त पर आकर हाथ थाम लिया जमाने में अपना वजूद नहीं मिलता मेरे दिल के कोने-कोने में तुम्हारे प्यार की खुशबू बिखरी हुई है क्योंकि कोई कमी नहीं रखती हो मुझे प्यार देने में उनके इरादों को हम समझ नहीं पाते हैं कभी कड़वी कभी अमृत सा व्यवहार रहता है

हर कोशिश करने के बाद निराश होकर लौट आया हूं

अपने दिल के दरवाजे पर आपका नाम लिख देंगे जिससे आने-जाने वालों को पता चल जाएगा यहां किसका अधिकार है इशारों में सब कुछ बयान कर चुकी हूं क्या जुबान से हर राज खोलना जरूरी है तुम बड़े नादान हो इतना छूट देने पर भी दूर बैठे हो हर कोशिश करने के बाद निराश होकर लौट आया हूं एक शिकायत खुदा से है जो तुम मेरे नसीब में नहीं हो

उसका ही जलवा चारों तरफ

उसका ही जलवा चारों तरफ दिखाई देता है एक प्यार भरी नजर से जिसे चाहे समेट देती है  थोड़ा ठहरकर संभलकर सोचो जो तुम्हें दिल जान से प्यार करता है क्या उसे ठुकराना उचित होगा तुम्हारे चेहरे से प्यार झलकता है करीब आकर दिल के राज खुलने दो

वह इशारों में हर राज खोल चुकी है

Shayari   वह इशारों में हर राज खोल चुकी है अब करीब आकर एक दूजे में खो जाने की जरूरत है मेरे दिल में अंधेरा तुम जिंदगी की रोशनी सोचता रहता हूं कब मेरे ख्वाबों को हकीकत में बदलोगी  ख्वाहिशों की दहलीज पर जबसे कदम पड़े हैं मेरे सारे अरमान सबसे ऊंची शिखर पर खड़े हैं  रिश्तो में ज्यादा तनाव अच्छा नहीं होता अपनी बात सब को अच्छी लगती है दूसरे की बातों पर गहराई से विचार करना चाहिए हो सकता है हमसे कोई चूक हो रही हो

मेरे तकदीर ने हर मोड़ पर

Shayari   इतना करीब आने का मौका मिलेगा कभी सोचा न था दिल में खुशियों के फूल खिल जाएंगे मेरे तकदीर ने हर मोड़ पर सही सहयोग किया है इसीलिए सफलता की सीढ़ियों को चढ़ता गया

हर मुलाकात पर ऐसा प्रतीत होता है

तुम्हारी आंखों की नमकीन मस्तियों से हर ख्वाब देखते हैं अपनी जिंदगी का असली पैगाम देखते हैं हर मुलाकात पर ऐसा प्रतीत होता है अपनी ख्वाहिशों का इजहार हो जाएगा धीरे-धीरे अपनी मुकद्दर बदल जाएगी जब प्यार हो जाएगा

मेरे दिल का जख्म

मेरे दिल का जख्म तुम्हारे मोहब्बत के मरहम से ठीक हो जाएगा मुझे उम्मीद है तुम्हारा सहयोग मिलेगा अगर तुम चाहो जिंदगी का सफर खुशियों में गुजर जाएगा हर शाम रंगीन होगी उतर जाना चाहते थे इश्क की गहराई में उतरने से पहले लोगों ने डर ऐसा धरा दिया आगे बढ़ने की हिम्मत हो ना सकी

कभी-कभी ध्यान ऐसे भटक जाता है

कभी-कभी ध्यान ऐसे भटक जाता है जब तक हम दोबारा होश में लौटते हैं काफी कुछ बर्बाद हो चुका होता है एक कार्य पूर्ण होने पर दूसरे कार्य में लगना चाहिए 

मोहब्बत भरी सुबह शाम चाहता हूं

Shayari   मोहब्बत भरी सुबह शाम चाहता हूं कब तक पीछे-पीछे फिरता रहूंगा बेखबर रहती हो तुम्हारे प्यार में खुलकर आराम चाहता हूं मेरे दीवानगी के जुनून को जिस दिन समझ पाओगे उम्र भर के लिए मेरी हो जाओगी अपनी गली भूल जाता हूं जबसे तुम्हारी लत लग गई है पहले से कई गुना ज्यादा खुश रहता हूं मुझे महसूस होता है जिंदगी मिल गई है कंगाल था तुम आई हो नसीब बनकर दिल में अंधेरा था अब चारों तरफ खुशियों की रौनक रहती है

इशारे मिलने लगे हैं

Shayari   सारी परेशानियां अलविदा कह गई तुम्हारे प्यार से देखा है जीने का रास्ता इशारे मिलने लगे हैं ख्वाबों को हकीकत में बदलने का जुगाड़ सफल हो गया है बातों से प्यास बुझाने से अच्छा है हकीकत की दहलीज पर कदम रखो बिन पानी प्यास बुझती नहीं है सोचता हूं उसकी आदत में थोड़ा सुधार आ जाता अपनी जिंदगी में तन्हाइयों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेवफा शायरी | बेवफा शायरी इन हिंदी | बेवफा की शायरी | हिंदी शायरी

Bewafa shayari, Bewafa shayari in hindi, Bewafa status in hindi, Bewafai ki shayari   ए बेवफा एक सवाल परेशान किए जा रहा है आखिर मेरा कसूर क्या था मेरे वफा में क्या कमी रह गई दिलों जान दौलत लुटाने के बाद भी मेरे आंखों में नमी रह गई दिल चाहता है अब अपने हक की फरियाद करना छोड़ दूं तुम बेवफा हो चुकी हो अब याद करना छोड़ दूं मुझसे जिस तरह रुखसत हुई हो अब मैं भी उसी तरह रुख अपना मोड़ लूं मेरे अरमानों की दहलीज टूटी है जब से पता चला है तुम्हारी मोहब्बत झूठी है सभी ख्वाहिशें बिखरने लगी हैं आजकल मुझसे मेरी रूह रूठी है सिर्फ रूठी होती तो मना लेने में कोई हर्ज नहीं था मगर हकीकत में वह बेवफा हो चुकी है सच कह रहा हूं उससे दिल लगाने से पहले मेरे ऊपर कोई कर्ज नहीं था Bewafa shayari photos Dard shayari दर्द शायरी Dard shayari in Hindi Bewafa Shayari कभी ना साथ छोड़ने वाला वादा किया था हर कदम साथ चलने का इरादा किया था वक्त ने यूं करवट लिया मुझे अचानक तन्हाइयों के सागर में डूब जाना पड़ा है

Hindi shayari images

हिंदी शायरी फोटो 

Love shayari

Hindi shayari  छोटी-छोटी बातों पर रूठा ना करो प्यार करता हूं तन्हा अकेला छोड़ ना करो तुमसे बेहद प्यार करता हूं मेरी जान मुझे गुस्सा आए कोई ऐसी बात बोला ना करो जिंदगी ऐसे मझधार में फंस गई है यहां जरूरत है किसी अच्छे सलाहकार का जिससे दिल लगाया वो बेवफा हो गई टूट कर बिखर गया है अरमान मेरे प्यार का